पत्रकार मांगीलाल जाणी डेडवा जम्भसार कथा मंच पर हुऐ सम्मानित

साचौर से बिश्नोई समाचार नेटवर्क पत्रकार सम्मनित होते हुऐ । 
राजस्थान बिश्नोई समाचार रूगनाथ ऐचरा साचौर डेडवा में आयोजित जम्भसार ज्ञान यज्ञ कथा के समापन अवसर पर मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानन्द जी महाराज द्वारा बिश्नोई समाचार नेटवर्क के साचौर से पत्रकार श्री मांगीलाल बिश्नोई जागरूक टाइम्स सांचोर को श्री गुरु जाम्भोजी भगवान की तस्वीर देकर सम्मानित किये गये। सांचोर इलाके के हर क्षेत्र से बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रमों की न्यूज कवरेज करके जागरुक टाइम्स अखबार एव बिश्नोई समाचार वेब पोर्टल मे सम्पादित करते हैं। समाज का प्रचार न्यूजो के माध्यम से पिछे कुछ वर्षो से करते आ रहे है। मागीलाल जालोर जिले के हर क्षेत्र से खबर पहुचाने का काम कर रहे है। बिश्नोई समाचार नेटवर्क परिवार कि ओर से साथी मागीलाल जाणी को बहुत बहुत बधाई।

Post a Comment

और नया पुराने