जम्भेश्वर पर्यावरण जीव रक्षा प्रदेशाध्यक्ष ने अंमृतादेवी उद्यान धमाणा का निरक्षण किया
bs0
राजस्थान बिश्नोई समाचार दयाराम खिचङ साचोर डेडवा मे जम्भवाणी हरिकथा के समापन दिवस के दिन मे नागौर से पधारे श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामरतनजी सिगड़ , प्रदेश महामंत्री पीरारामजी धायल एवं पर्यावरण एवं वन्यजीव सेवा समिति जालोर जिला सरंक्षक श्री गंगारामजी पूनिया एवं शिवलाल पंडित डावल ने रविवार शाम को डेडवा मे जागरण का आनंद लिया। सोमवार सुबह यज्ञ मे आहुती दी ओर मेले मे भाग लिया। दोपहर में अंमृतादेवी उद्यान धमाणा गोलिया में निरक्षण किया। सुजाणाराम गोदारा सेडिया की सेवाऐं देखी। हिरण, खरगोश,बंदर , मोर आदि को देखकर खुशी जाहिर की।
एक टिप्पणी भेजें