बच्चों ने दि स्व. बिश्नोई को श्रदांजली

स्व बिश्नोई के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किये ।
 राजस्थान बिश्नोई समाचार रामनिवास हाणिया जोधपुर प्रगति पब्लिक माध्यमिक विद्यालय हाणियां मैं स्वर्गीय रामनारायण बिश्नोई की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। विद्यालय के निदेशक सहीराम गरु ने बताया की किसानो के मसीहां और विकास पुरुष स्व रामनारायण बिश्नोई के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मोन रखा गया ततपश्चात युवा समाज सेवी रामनिवास हांणियाँ ने स्व बिश्नोई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्रो ने भी स्व बिश्नोई के जीवन का बखान किया।  इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि और किसान नेता शेरा राम गोदारा, किरता राम खिलेरी, दिनेश गरु, पपाराम खिचड़, गोरधन गरु, सुनील काच्छ्बाणि, रामसा खिलेरी, जगदीश सहित अनेको अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने