जोधपुर मे स्व.श्री रामनारायण जी बिश्नोई कि चौथी पुण्यतिथी पर हुआ कार्यक्रम

 राजस्थान बिश्नोई समाचार अशोक खारा जोधपुर बिश्नोई समाज के गोल्डन मेन स्व.श्री रामनारायण जी बिश्नोई (पूर्व उपाध्यक्ष राजस्थान विधानसभा एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा) की चौथी पुण्यतिथी पर आज गंगा विहार स्वर्ग आश्रम कुड़ी हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर में उन्हें भावपूर्ण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। व् पौधा रोपण भी किया।
इस मोके पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायधीश विजय जी बिश्नोई , माहासभा अध्यक्ष हीराराम जी भंवाल , उ.बो.चे. जसवंत जी बिश्नोई ,करनाराम एक्स आर्मी ,नारायण जी डाबड़ी,रामलाल जी गोदारा,धर्मेंद्र जी बेनीवाल, महेन्द्र जी खोखर , रामरख जी जाखड़ , जेताराम जी प्रोफ़ेसर , भागीरथ जी भादु , चंद्रलाल जी खावा, धर्मेन्द्र जी ठाकुर, प्रदीप जी खावा ,विष्णु स्नेही, व् समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने