राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर जम्भोलाव धाम की आथूणी जगह आश्रम के मंहत श्री रतिराम जी महाराज का देवलोक होने के बाद आज संतों व् समाज ने तीसरे दिन पहाला वह यंज्ञ कर के पहलाद पंथ के अनुसार अंजलि दि गयी। संत समाज वह बिश्नोई समाज के सज्जन द्वारा ,आथूणी जगाह के महंत के रूप में स्वामी श्री प्रेमदास जी महाराज को आश्रम कि जिम्मेवारी सौंपी गई। प्रेमदास जी गुरू जी के प्रथम शिष्य हैं। आथूणी जगा को स्वामी प्रेमदास जी महाराज सम्भालेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें