दिल्ली बिश्नोई समाचार गुरुग्राम अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय प्रधान श्री देवेन्द्र जी बुङीया का आज नई दिल्ली (गुरुग्राम) स्थित एक नामी अस्पताल में पार्किंसन बीमारी का ऑपरेशन किया जाएगा।
यह ऑपरेशन विदेशी तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे हाल ही में भारत में इस गंभीर बीमारी का उन्नत इलाज संभव हो पाया है। बिश्नोई समाचार को मिली जानकारी के अनुसार यह भारत देश में संभवतः 11वाँ ऐसा ऑपरेशन है।
बताया गया है कि श्री बुङीया पिछले कई वर्षों से पार्किंसन बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में मुख्य रूप से हाथों का लगातार कंपन होना एवं शरीर में अनियंत्रित कंपन जैसी समस्याएँ होती हैं, जिससे सामान्य जीवन और सामाजिक गतिविधियाँ प्रभावित होती हैं।
समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे देवेन्द्र जी बुङीया के ऑपरेशन को लेकर समाज में शुभकामनाओं का दौर जारी है। समाजजनों एवं शुभचिंतकों ने ईश्वर से उनके सफल ऑपरेशन और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
लोगों का कहना है कि वे स्वस्थ होकर पुनः पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएँ, यही पूरे समाज की प्रार्थना है।
एक टिप्पणी भेजें