महन्त डॉ. स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की हरियाणा के मुख्यमंत्री ने

हरियाणा बिश्नोई समाचार रोहतक बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में लालासर साथरी के महन्त डॉ. स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य को “वेदांत के आलोक में जम्भवाणी का अनुशीलन” विषय पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि श्री महीपाल ढांडा (शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता महन्त बालक नाथ योगी जी (कुलाधिपति, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक; विधायक तिजारा एवं पूर्व सांसद अलवर) ने की।

आज के इस दीक्षांत समारोह में लगभग ५७०० विद्यार्थियों व शोधार्थियों को विभिन्न उपाधियाँ एवं पदक प्रदान किए गए।

महन्त डॉ. सच्चिदानंद जी ने बताया कि उन्होंने वर्ष २०१९ में विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में पीएच.डी. के लिए पंजीकरण करवाया था, जो पिछले वर्ष पूर्ण हुआ। उन्होंने कहा की “आज माननीय मुख्यमंत्री जी एवं पूज्य महाराज जी के कर-कमलों से पीएच.डी. उपाधि प्राप्त कर मैं अत्यंत गौरवान्वित एवं अभिभूत हूँ।”

Post a Comment

और नया पुराने