राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर एमएनआईटी के MICC हॉल में पुंटो कॉर्पोरेशन एवं ग्रीन जेनिथ इनोवेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित डिस्ट्रीब्यूटर एवं ट्रेनिंग सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री श्री के. के. बिश्नोई ने कहा कि स्टार्टअप विकसित भारत मॉडल की रीढ़ बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप केवल विचार नहीं, बल्कि नवभारत के उज्ज्वल भविष्य की दिशा हैं। प्रौद्योगिकी और बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित होकर नए उत्पादों एवं सेवाओं का नवाचार, विकास, विस्तार और व्यवसायीकरण ही स्टार्टअप की वास्तविक शक्ति है। जब युवा शक्ति अपने ज्ञान, कल्पना और साहस को उद्यमिता की दिशा में लगाती है, तभी आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का सपना साकार होता है।
श्री बिश्नोई ने आगे कहा—
“सेफ़-ऑन पावर प्यूरिफ़ायर केवल एक विद्युत सुरक्षा उपकरण ही नहीं, बल्कि मानव जीवन की रक्षा करने वाला उत्कृष्ट साधन है। यह शॉर्ट सर्किट, आग, करंट तथा वोल्टेज संबंधी समस्याओं से प्रभावी सुरक्षा प्रदान करता है।”
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जीएसटी कमिश्नर श्री राजेंद्र वर्मा ने कहा कि भारत में करंट लगना और शॉर्ट सर्किट जैसी दुर्घटनाएँ गंभीर समस्या हैं। हर वर्ष लाखों लोग प्रभावित होते हैं और करोड़ों रुपये की क्षति होती है। ऐसे में यह अभिनव प्रयोग राष्ट्रहित में अत्यंत सराहनीय योगदान है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एजीएम रिजर्व बैंक श्री कैलाश डेलू ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब उन्होंने पहली बार इस उपकरण के बारे में सुना तो विश्वास नहीं हुआ, किंतु स्वयं देखने के बाद उन्हें अनुभव हुआ कि अन्य स्थानों की बैंकिंग सेवाओं के लिए भी यह अति आवश्यक है। उन्होंने इसे सुरक्षा (सेफ़्टी) दिवस का सच्चा प्रतीक बताया।
इस अवसर पर पुंटो कॉर्पोरेशन के निदेशक श्री धर्मराज बोथरा, श्री अमित पारीक, श्री अक्षय नौलखा एवं श्री कार्तिक पारीक मंचासीन रहे तथा अलग-अलग सत्रों में टेक्निकल एवं सेल्स सत्र संचालित किए।
इससे पूर्व मंत्री श्री के. के. बिश्नोई ने बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड एवं दिल्ली से आए प्रतिनिधियों को सर्टिफिकेट एवं नियुक्ति-पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर ग्रीन जेनिथ इनोवेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री पवन कुमार पारीक ने कंपनी की अब तक की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि अदानी ग्रुप एवं एलएनटी ग्रुप में पायलट प्रोजेक्ट स्थापित किया जा चुका है। साथ ही, राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्रालय ने समस्त सरकारी अस्पतालों में इस उपकरण को लगाने के लिए सक्रिय पहल की है।
कार्यक्रम में निदेशक श्री शिवराज बिश्नोई ने राजस्थान एवं महाराष्ट्र के सुपर स्टॉकिस्ट का परिचय कराया तथा अतिथियों का स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
एक टिप्पणी भेजें