दिल्ली बिश्नोई समाचार अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की ओर से मंडी आदमपुर के बिश्नोई धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय प्रवीण धारणिया स्मृति में युवा इकाई आदमपुर की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
शिविर में विशेष रूप से प्रवीण धारणिया की धर्मपत्नी किरण धारणिया ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मान किया। इस दौरान बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश, पूर्व प्रधान
प्रदीप बेनीवाल,राजाराम खीचड़, आत्मा राम जादूदा,राकेश शर्मा,डॉ दलीप बैनीवाल संगठन की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरपंच संजय लांबा, प्रवीण पूनिया, संदीप धारणिया, महेंद्र डेलू, प्रदेश महासचिव राजीव पूनिया, प्रभारी सुरेश गोदारा, ब्लॉक प्रधान ओम विष्णु बेनीवाल, अनिल पूनिया,जिला परिषद वीर सिंह राहड़, कर्मचारी कल्याण समिति के प्रधान निहाल सिंह गोदारा, उकलाना प्रभारी सुभाष थापन, अनिल पवार,छबीलदास कालीराना, राकेश अधिवक्ता,कृष्ण धतरवाल, विनोद धतरवाल,अनिरुद्ध ज्याणी अनेक को गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें