बिश्नोई समाज का नाम गूंजा ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट में – डॉ. स्वामी सच्चिदानंद जी ने पहुंचाया पर्यावरण संदेश

बिश्नोई समाचार सुरेश ढाका एडिलेड (साउथ ऑस्ट्रेलिया), 10 जुलाई 2025 पर्यावरण संरक्षण और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों के संवाहक डॉ. स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य ने आज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बिश्नोई समाज का परचम लहराया। उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड की पार्लियामेंट में पहुँचकर वहाँ के वर्तमान सांसद व पूर्व शिक्षा मंत्री श्री John Gardner MP से आत्मीय भेंट की।

इस विशेष अवसर पर स्वामी जी ने उन्हें बिश्नोई समाज के विचारों, गुरु जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं और 550 वर्षों से चल रही पर्यावरण संरक्षण परंपरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भेंट स्वरूप उन्हें एक पौधा और साहित्य भेंट किया गया, जो बिश्नोई संस्कृति का प्रतीक है।

श्री John Gardner ने स्वामी जी के विचारों को बड़े ध्यान से सुना और कहा कि "इस समाज की जीवनशैली आज की दुनिया के लिए एक प्रेरणा है।" उन्होंने भारत आने का निमंत्रण भी सहर्ष स्वीकार किया।

भेंट के दौरान एडिलेड काउंसिल के काउंसलर और भारतीय मूल के सम्मानित नागरिक श्री जगदीश लखानी जी भी साथ रहे, जिन्होंने इस संवाद को और भी विशेष बना दिया।

स्वामी जी ने वहाँ की पार्लियामेंट का दौरा करते हुए स्पीकर की कुर्सी, राज्य की विशाल स्टेट लाइब्रेरी और कला संग्रहालय का अवलोकन किया। शाम के समय वे बिश्नोई समाज के ही श्री विवेक बिश्नोई (मंगाली) के निवास पर पहुँचे, जहाँ संध्या भजन व आत्मीय भोजन प्रसाद का आयोजन हुआ।

🌿 यह केवल एक मुलाक़ात नहीं, बल्कि बिश्नोई समाज की वैश्विक पहचान की ओर एक सशक्त कदम है।

Post a Comment

और नया पुराने