राजस्थान बिश्नोई समाचार गुड़ामालानी, बाड़मेर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री श्री के. के. बिश्नोई ने गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सहभागिता कर जनसंपर्क और जनभावनाओं को आत्मीयता से जोड़ा।
अपने दौरे के दौरान मंत्री श्री बिश्नोई ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए सामाजिक सौहार्द, परंपराओं और लोककल्याण की भावना से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की और समरसता का संदेश दिया।
भक्ति संध्या में मां गंगा की महिमा का गुणगान
आदर्श रामपुरा, अरणियाली में श्री सुरताराम पुत्र स्व. प्रहलादराम जी गोदारा के निवास पर आयोजित "एक शाम श्री गंगा मैया के नाम" भक्ति संध्या में मंत्री श्री बिश्नोई ने भाग लिया।
भावपूर्ण भजनों, भक्तिमय वातावरण और श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को एक दिव्य अनुभूति से भर दिया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने माँ गंगा से सभी के जीवन में शुद्धता, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की।
धोरीमन्ना में जागरण में शामिल हुए
शुक्रवार को धोरीमन्ना के भादूओं की ढाणी, सुदाबेरी में स्थित श्री गुरु जंभेश्वर भगवान जी के मंदिर में आयोजित रात्रि जागरण में मंत्री जी ने भाग लिया।
कलश स्थापना के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने गुरु जी की महिमा का गुणगान किया और श्रद्धालुओं के साथ आध्यात्मिक वातावरण को साझा किया।
उन्होंने कहा कि “गुरु जंभेश्वर भगवान जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे”।
शोक संतप्त परिवारों से की मुलाकात
अपने प्रवास के दौरान मंत्री श्री बिश्नोई ने हाल ही में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों से भेंट कर शोक संवेदनाएं भी प्रकट कीं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
इन आयोजनों में भागीदारी कर मंत्री श्री के. के. बिश्नोई ने यह साबित किया कि वे न केवल जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग के सुख-दुख में सहभागी भी हैं।
एक टिप्पणी भेजें