राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीगंगानगर, गांव 57 LNP की बेटी ममता विश्नोई, पुत्री श्री वीर विक्रमजीत विश्नोई ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता अर्जित करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर (गृह विज्ञान) के पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ममता विश्नोई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उस गांव से प्राप्त की, जहाँ आज भी विद्यालय केवल कक्षा 5वीं तक ही सीमित है। लेकिन इसी छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने संघर्ष और परिश्रम की बदौलत उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल किया।
🎓 शैक्षणिक उपलब्धियाँ:
B.Sc. (Gold Medalist)
M.Sc. in Foods & Nutrition (Gold Medalist)
UGC NET और राजस्थान SET – दोनों प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण
वर्ष 2021 में स्कूल लेक्चरर (गृह विज्ञान) परीक्षा में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान
वर्तमान में ममता जी चित्तौड़गढ़ में स्कूल लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं और अब असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने अपनी काबिलियत फिर से सिद्ध की है।
परिवार और समाज को गौरव:
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली ममता विश्नोई की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके माता-पिता और गांव बल्कि समूचे समाज में खुशी की लहर है।
यह सफलता इस बात का प्रतीक है कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत हो, तो संसाधनों की कमी भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।
✨ बेटियों के लिए बनी प्रेरणा:
ममता विश्नोई की कहानी उन लाखों बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़ा सपना देखती हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि सपना चाहे जितना बड़ा हो, अगर मेहनत और लगन साथ हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
एक टिप्पणी भेजें