हरियाणा निवासी डॉ भागीरथ बिश्नोई का पार्थिव देह बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में सुपुर्द किया

हरियाणा निवासी डॉ भागीरथ बिश्नोई फाईल फोटो बिश्नोई समाचार 
राजस्थान बिश्नोई समाचार पत्रकार महावीर बिश्नोई बीकानेर महान समाज सेवी डॉ भागीरथ बिश्नोई बेनिवाल सिरसा हरियाणा निवासी का असामयिक निधन से पूरे समाज को आघात लगा है। डॉ. बेनिवाल एक विख्यात सर्जन (शल्य चिकित्सक) थे। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के द्वितीय बैच के विद्यार्थी थे। कालान्तर में बेनिवाल सेवाकाल में पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में सेवा देते हुए इसी कॉलेज में अध्यापन भी करवाया। इसी कॉलेज में अपनी देह दान करने का संकल्प भी लिया था। आज दोपहर बाद ४.३० बजे उनके परिवार के लोग और स्वजन जनसमूह के मध्य से  बेनिवाल का पार्थिव देह लेकर सिरसा से बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के परिसर में पहुंचे तथा बेनिवाल देह को कॉलेज प्रशासन को सुपुर्द किया। गुरु महाराज उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं उन्हें अपने चरणों में स्थान दे तथा परिवार एवं मित्रजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। बिशनोई समाचार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देता है । ॐ शांति ॐ ।

Post a Comment

और नया पुराने