सहायक वनपाल भैराराम विश्नोई का नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

जयपुर राजस्थान बिश्नोई समाचार देसूरी रेंज वनखण्ड घाणेराव के सहायक वनपाल भैराराम विश्नोई का चयन अखिल भारतीय वन खेलकूद क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 12 से 16 नवम्बर तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित की जाएगी।

भैराराम विश्नोई इस दौरान राजसमंद वन मुख्यालय और पाली जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट मैदान पर अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।

रेंजर अरविंद सिंह झाला ने जानकारी दी कि जयपुर मुख्यालय स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूची में बास्केटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस और बैडमिंटन सहित कई खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

इस सूची में घाणेराव वन चौकी से सहायक वनपाल भैराराम विश्नोई का नाम शामिल होना पूरे विभाग के लिए गर्व की बात है। चयन के उपरांत रेंज कार्यालय में उनका पुष्पहार पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

भैराराम विश्नोई मूल रूप से जिला जोधपुर, तहसील लूणी, गाँव काकाणी के निवासी हैं। उनके चयन पर स्थानीय लोगों, वन विभाग के अधिकारियों एवं साथियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।

Post a Comment

और नया पुराने