राजस्थान सरकार मंत्री के के बिश्नोई पहुंचे मुक्ति धाम मुकाम लगाई धोक

राजस्थान बिश्नोई समाचार नेटवर्क बीकानेर राजस्थान सरकार के मंत्री के के बिश्नोई रविवार को मुक्ति धाम मुकाम एवं समराथल धोरा स्थित श्री गुरु जंभेश्वर जी भगवान मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन धरा पर प्रदेश और समाज के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की मंगलकामना की। 

 श्रद्धालुओं, भक्तजनों और कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात कर उनकी भावनाओं और समर्पण को महसूस किया। बिश्नोई ने कहा गुरु महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे और हम समाजहित एवं जनसेवा के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहें।

उजळो धाम मुकाम, मुक्ति रो देवे ज्ञान!  गुरु की वाणी अमर रहे, धर्म और सेवा का मार्ग प्रशस्त रहे!

Post a Comment

और नया पुराने