जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में होगा बिश्नोईज़्म (बिश्नोयों) पर लिखी पुस्तक माई हैड फॉर ए ट्री का विमोचन

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर जयपुर ब्रिटिश लेखक मार्टिन गुडमैन द्वारा लिखित पुस्तक माई हैड फॉर ए ट्री जिसमें बिश्नोई समाज द्वारा पिछले 600 सालों से दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण के क्षैत्र में किये गये कार्यों एवम् क्रिया कलापों का वर्णन किया गया है।

 बिश्नोई समाज के समाजसेवी रामनिवास बुध नगर ने  लेखक मार्टिन गुड मैन व किताब के प्रेरणा स्रोत पर्यावरण विद् हर्षवर्धन जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

 इसके लिये श्री अमर ज्योति शिक्षण संस्थान जाजीवाल विश्नोइयाँ की तरफ़ से लेखक मार्टिन गुडमैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।


पुस्तक विमोचन कार्यक्रम 1 फरवरी 2025 साँय 4 बजे से 4:50 तक दरबार हॉल जयपुर में आयोजित होगा। जिसमें लेखक मार्टिन गुडमैन के साथ नरेंद्र बिश्नोई स्पीकर के रूप में प्रकाश दान देथा के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक किताब के विमोचन होगा। इस किताब को लिखने के दौरान श्री गणपत बाबल श्रीमती विजयलक्ष्मी बिश्नोई श्री ओमप्रकाश बिश्नोई टाइगर फोर्स रामपाल भवाद कैलाश सोऊ श्रवण बावरला अर्जुन सिंह बिश्नोई मांगीलाल बुडीया आदि समाज के गणमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। 

Post a Comment

और नया पुराने