
आचार्य जी ने बताया कि शहर की सुंदर बसावट, सभी शहरी सड़क किनारे हरे भरे फुटपाथ, हर कोलोनी में पार्क, कसरत सेंटर, स्वीमिंग सेंटर, विद्यालय, बेबी सेंटर , चिकित्सालय,लघु बाज़ार इत्यादि सब सुविधाएँ उपलब्ध है। कहीं भी धूल मिट्टी नहीं मिलेगी वहाँ पर या तो घास लगी है या उस पर कंकरीट या लकड़ी की कतरन डाल देते है। ताकि वातावरण दूषित ना हो ।


आज तक राष्ट्र रक्षार्थ शहीद हुए सभी सैनिकों की स्मृति में निर्मित युद्ध-स्मारक को देखा। एलिस माउंटेन पर जाकर शहर का विहंगावलोकन किया।
यहाँ पर निवासरत साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ श्री उदय जी रोझ ३६५ हेड घडसाना व वामांगिनी श्रीमती प्रियंका बिश्नोई के घर गुरू महाराज की ज्योति प्रज्वलित कर आतिथ्य ग्रहण किया।
केनबरा के दूसरे निवासी श्री सुमित कड़वासरा मुकलावा श्रीगंगानर व अर्द्धांगिनी श्री मति कंचन बिश्नोई में अपने आवास पर सत्कार किया। यहाँ से वापिस सिडनी आकर श्री रवि सियाग(रावतसर)व सहधर्मिणी रविना बिश्नोई के घर रात्रि भोजन किया । रवि सिहाग और मोहित जी ने मिलकर बिश्नोई रिश्ते नामक वेबसाइट भी बनाई है जो बिश्नोई सामाज के शादी के लायक़ बच्चों के आपसी रिश्ते जोड़ने का कार्य कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें