पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वालों (Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale) के अनुसार सोमवार को क्या करना चाहिए-सोमवार को भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी महाराज को गंगाजल चढ़ाएं। साथ ही इस दिन शिवजी पर खास तौर से चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाएं। कुछ लोग पुछते है कि भगवान शिव की प्रिय वस्तुएँ कोनसी है तो ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते है। सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करें। तत्पच्छात प्रसाद को गुरुजनों, बुजुर्गों और परिवार, मित्र सहित ग्रहण करें।
भगवान शिव का वार सोमवार माना जाता है। ऐसे में कहा जाता है कि यदि सोमवार को अगर भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है। शिव सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। इसलिए मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान भोलेनाथ की आराधना करें
मान्यता है कि सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। इसके अलावा भगवान के अन्य मंत्रों का भी स्मरण करने से भगवान की कृपा बरसती रहती है। भगवान शिव का मंत्र- नम: शिवाय, ऊँ नम: शिवाय॥
सोमवार के उपाय: प्रदीप मिश्रा के ये उपाय अपना लिए तो भगवान शिव करेंगे सभी मनोकामना पूर्ण - Pandit Pradeep Mishra Ke Upay
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें