अनूठी पहल सालगिरह पर पौधरोपण कर पशुओं को गुड़ के लड्डू खिलाये

अनूठी पहल सालगिरह पर पौधरोपण कर पशुओं को गुड़ के लड्डू खिलाये 

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना इंसान कभी भी अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए निःस्वार्थ भाव से परोपकारी बन करके सरोकार के कार्य करने में आगे बढ़ रहा है क्योंकि यह स्वभाविक है। इस सृष्टि में एक इंसान ही ऐसा जीव है जो दूसरों की भलाई व सेवा करने के लिए सक्षम व सफल है क्योंकि वो इस सांसारिक जीवन से जुड़े हर भौतिक संसाधनों से परिचित व उपयोग लेता है।
तो ऐसे पुण्य के कार्य करने वाले हर इंसान को सफलता ही मिलती है ऐसे में वर्तमान समय में आधुनिकता के दौर से आगे बढ़ रहे हैं निरंतर हर रोज नए नए आयाम स्थापित हो रहे हैं वहीं आधुनिकता के दौर में लोग अपने जन्मदिवस पर पार्टी देना फिजूल खर्च करना यह संभाविक बन गया हैं ऐसे में धोरीमन्ना उपखंड के छोटे से कस्बे कुम्हारों की बेरी के भीखाराम गोदारा ने शादी की 11वीं सालगिरह पर अनोखा पेशकश किया गौरतलब है कि भीखाराम गोदारा पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी व्यक्ति है लगातार लोगों को सामाजिक हित की रक्षा करने के साथ-साथ नैतिकता की और ज्यादा जोर देते हैं उन्होंने बताया कि अपनी शादी की 11 वीं वर्षगांठ पर केक काटने व पार्टी करने के बजाय फिजूलखर्ची को नहीं किया जाए जबकि उन्होंने कहा पौंधारोपण कर बेजुबान गायों को लडडू, रोटी व गुड़ खिला कर शादी की सालगिरह मनाई। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण व बेजुबान प्राणियों की सेवा कर शादी की सालगिरह मनाना अपने आप में अनोखा उदाहरण है।
वन्य जीवों पक्षियों  के प्रति हमेशा लगाव ।
हमेशा वन्य जीवो के प्रति सेवा के भाव आगे रहते हैं वही लोगों को वन्यजीवों की रक्षा करने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर निरन्तर स सोशल मीडिया पर जागरूक कर रहे है। उनकी धर्म पत्नी श्रीमती शायरी देवी ने भी खेजड़ी के बीज से घरेलू नर्सरी तैयार की साथ ही पक्षियों के लिए परिडे लगाये।

Post a Comment

और नया पुराने