राजस्थान बिश्नोई समाचार श्री डूंगरगढ़ के गांव सांवतसर में राकेश ज्याणी की शादी बीकानेर निवासी रुखमण के साथ 31 अगस्त 2020 को संपन्न हुई 1 सितम्बर 2020 को शादी की पार्टी का प्रोग्राम रखा हुआ था।
देर शाम को उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें रुखमण का सलेक्शन हो गया खबर मिलते ही खुशी का माहौल और खुशी में बदल गया मौजूद लोगों ने नई नवेली दुल्हन को बधाई दी पार्टी में मौजूद ग्राम पंचायत सांवतसर के सरपंच महीराम धारणिया डॉक्टर महेंद्र प्रसाद विश्नोई जीव रक्षा संस्था के कैलाश धारणिया वकील शुनील बिशनोई आदि के साथ मौजुद लोगों ने नई दुल्हन रूखमण व पती राकेश ज्याणी को बधाई दी।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-5786267879032794"
data-ad-slot="4752786586"
data-ad-format="link"
data-full-width-responsive="true">
राकेश की मां ने बहू की आरती करते हुए बताया कि मैं एक सब इंस्पेक्टर की आरती कर उसे आशीर्वाद देती हूं कि मेरी बहू अपने कार्यकाल में ईमानदारी निष्ठा से कार्य करके समाज एंव गांव का नाम रोशन करेंगी।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-5786267879032794"
data-ad-slot="4752786586"
data-ad-format="link"
data-full-width-responsive="true">
रुखमण के ससुर फुलराम ज्याणी ने बहू को एस आई बनने पर खुशी जाहिर करते हुए आए हुए रिश्तेदार वह गांव के गणमान्य व्यक्तियों से बात चीत करते हुए कहा कि यह गुरु जंभेश्वर भगवान की कृपा है।
घर में प्रवेश करने के साथ ही बहू के नौकरी लगने की खबर मिलना ईसे ज्यदा खुशी की बात मेरे लिए और क्या हो सकती है ।
रुखमण ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर माता-पिता व गुरुजनों को दिया ।
एक टिप्पणी भेजें