रावतनगर (सिरमंडी) गांव में एक खेत के बाहर पशुओं से फसल की रखवाली के लिए लगाए गए विद्युत तार (करंट) की चपेट में शुक्रवार प्रात घास चर रही दो पालतू गायों की मौत हो गई। अशोक बिश्नोई ने पुलिस थाना ओसियां को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी दो पालतू गाय शुक्रवार को प्रातः हरा घास चरने के लिए रेलवे पटरी के किनारे गई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

एक टिप्पणी भेजें