बिश्नोई समाचार मुम्बई हरिश बिश्नोई जांभाणी साहित्य अकादमी की और से आयोजित साहित्य ज्ञान परीक्षा मुम्बई और नायगांव सम्पन्न करवाई गई। जाम्भाणी साहित्य अकादमी के मुम्बई प्रभारी ओमप्रकाश ढाका ने बताया कि कुल 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के आयोजन की तिथि 20 नवंबर 2016 घोषित हुई थी है। रजिस्ट्रेशन किये हुए अधिकतर केंडिडेट परीक्षा केंद्र पहुंचे। मुम्बई और नायगांव दो जगह परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई । परीक्षार्थियों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका सरल भाषा में होने पर समझने में आसानी रही। परीक्षा को सफल बनाने में सीए मांगीलाल सारण, सीए सत्येंद्र साहू ,किसन गोदारा, वेद प्रकाश गोदारा ,हरीश गोदारा, सुरेश डूडी, भारमल सारण, जग्गी सारण, राजू लोल, मोहन गोदारा ,हरिराम भादू मोहन सारण, करण पुनिया, गुमान जांगू आदि का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें