
तिन घंटे तक तड़पता रहा हिरण वन विभाग के अधिकारी कर रहे तानाशाही
वन्यजीव प्रेमी बुधाराम विशनोई के द्वारा हिरण की जान बचाने के लिए इलाज हेतु धोरीमन्ना लाने के लिए वन अधिकारी हिराराम सोलंकी को फोन कर जानकारी दी परन्तु मोके पर सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंचे
जिव प्रेमियों को मिली धमकी
वन्यजीव प्रेमियों ने घटना की सूचना वन विभाग अधिकारी को देने पर अधिकारियों की ओर से धमक्कीयां दी गई ओर कहा की
हम हमारे कार्य में व्यस्त हैं हमें क्यों डिस्टीप कर रहे हो आपने सुबह सुबह फोन कर राजकीय कार्य में बाधा पहुंचा कर हमे डिस्टीप किया है हम आप के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे इस प्रकार वन्यजीव प्रेमियों को धमकाया जा रहा है
एक टिप्पणी भेजें